Petrol-Diesel Price Today: लगातार 5वें दिन बढ़े दाम, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Petrol-Diesel Price Today: इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 23.88 रुपये और डीजल 22.21 रुपये बढ़ चुका है. पिछले 20 वर्षों में 1 साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में कभी इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 24, 2021, 11:22 AM IST
  • रविवार को 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ ईंधन
  • दिल्ली में शतक लगाने वाले हैं डीजल के दाम
Petrol-Diesel Price Today: लगातार 5वें दिन बढ़े दाम, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

नई दिल्ली: Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है. रविवार को लगातार पांचवें दिन तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

मुंबई में पेट्रोल का दाम 113.47 रुपये
उधर, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब बढ़कर 113.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 104.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है.

30 दिनों में 24 बार बढ़ा डीजल
ईंधन की कीमतें सोमवार और मंगलवार को स्थिर रहीं, लेकिन बुधवार और रविवार के बीच लगातार पांच दिनों तक फिर से बढ़ने से पहले लगातार चार दिनों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. डीजल की कीमतों में पिछले 30 दिनों में से 24 बार वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में 7.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

कई जगह 100 रुपये पार कर गया डीजल
डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है. कुछ महीने पहले देशभर में पेट्रोल ने भी 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया था.

इस महीने 19वीं बार बढ़े दाम
बता दें कि इस महीने दाम 19वीं बार बढ़े. इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 23.88 रुपये और डीजल 22.21 रुपये बढ़ चुका है. पिछले 20 वर्षों में 1 साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में कभी इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई. दिल्ली में 1 जनवरी को पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये प्रति लीटर थे, जबकि अब इसकी कीमत 107.59 रुपये प्रति लीटर हो गई है. देश में राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है.

यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: 3 फीसदी DA Hike के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 7966 रुपये प्रतिमाह का इजाफा, जानिए पूरा गणित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़