पिछले 6 दिनों से लगातार घट रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम घट रहे हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि पिछले 6 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी हो रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 28, 2020, 12:07 PM IST
    • मंगलवार को भी घटे थे पेट्रोल-डीजल के दाम
    • अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार की मंदी का मिल रहा फायदा
पिछले 6 दिनों से लगातार घट रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

दिल्ली: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम घट रहे हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि पिछले 6 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी हो रही है. ऐसे में आज फिर से तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम घटा दिए हैं. आज दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये हो गई है. इसी तरह पिछले 6 दिनों के भीतर दिल्ली में डीजल 1.47 रुपये लीटर सस्ता हो गया है. आज दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 66.58 रुपये हो गई है.

मंगलवार को भी घटे थे पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बता दें कि कल यानी मंगलवार को  तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के कीमतें घटा दी है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल दिल्ली और कोलकाता में 13 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर घट गया है.

अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार की मंदी का मिल रहा फायदा

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन दो महीने बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया है. चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण तेल की मांग पर काफी असर पड़ा है जिसके चलते दाम में नरमी का रुख बना हुआ है. बाजार के जानकारों का अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है. 

इले​क्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने की नई योजना

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में इले​क्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने की नई योजना बनाई है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दे रही है. ट्रेनिंग के दौरान आपको चार्जिंग स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही काम करने की नई तकनीक भी सिखाई जाएगी.  

ये भी पढ़ें- सरसों तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा देश, 'मस्टर्ड मिशन' की शुरुआत

 

ट्रेंडिंग न्यूज़