नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि यूरोप की कई बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों ने कोरोना वायरस (Covid 19) से लड़ने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया है. इसका असर भारत पर भी पड़ा है और एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

48 दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल


आपको बता दें कि Lockdown की वजह से पेट्रो पदार्थों (Petro Goods) की मांग में भारी कमी आई है. यही कारण है कि यूरोप की कई रिफाइनरियां स्थायी रूप से बंदी ( Risk of Permanent closures) के कगार पर पहुंच गई है. हालांकि कल क्रूड के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी का रूख रहा. घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में 48 दिनों के विराम के बाद, आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए.


क्लिक करें- CM Yogi का बड़ा आदेश, 15 दिसंबर से पहले शुरू हो स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का निर्माण


इतना महंगा हुआ है पेट्रोल डीजल


तेल की खपत बढ़ने के साथ ही सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज दिल्ली में जहां पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.38 रुपये पर तो डीजल 70.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.


क्लिक करें- नहीं सुधर रहा आतंकी मुल्क Pakistan, सीजफायर उल्लंघन में एक भारतीय जवान को वीरगति


आपको बता दें कि दामों में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.38 रुपये और डीजल 70.88 रुपये, मुंबई में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 88.09 रुपये और 77.34 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल डीजल क्रमशः 82.95 और 74.45 रुपये का हो गया है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234