Petrol Price: 15 दिनों बाद गिरे पेट्रोल के दाम, जानिए किन शहरों में कितनी पहुंची कीमत

Petrol Price Today Upate: देश में काफी लंबे समय बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने गुरूवार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 15, 2021, 10:48 AM IST
  • दिल्ली में 90.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा पेट्रोल
  • जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत
Petrol Price: 15 दिनों बाद गिरे पेट्रोल के दाम, जानिए किन शहरों में कितनी पहुंची कीमत

नई दिल्ली: देश में गुरूवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट (Petrol-Diesel Price Update) दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने काफी लंबे समय के बाद ग्राहकों को कुछ राहत दी है. 

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बीते 15 दिनों से स्थिर बने हुए थे. गुरूवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम पर 16 पैसे प्रति लीटर की कमी की है. इससे पहले 30 मार्च को पेट्रोल उअर डीजल के दाम घटे थे. 

क्या है पेट्रोल डीजल की नई कीमतें

देश में पेट्रोल और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार डीजल काभाव भी घटकर 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल का भाव 90.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 83.61 रुपये प्रति लीटर  पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़िए: अगर खरीदना चाहते हैं शुद्ध सोना तो एक जून तक करें इंतजार, लागू हो रहा ये नियम

क्या है शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

यह सभी कीमतें रुपये प्रति लीटर के आधार पर दी गई हैं. 

शहर पेट्रोल डीजल 
नई दिल्‍ली 90.40 80.73
मुंबई 96.83 87.81
कोलकाता 90.62 83.61
चेन्‍नई 92.43 85.75
लखनऊ 88.72 81.13
जयपुर 96.77 89.20
हैदराबाद 93.99 88.05
पटना 92.74 85.97

कैसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम

आप इंडियन ऑयल की SMS सुविधा का लाभ उठाकर घर बैठे ही पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जान सकते हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपको पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जानने के लिए  9224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर भेजना होगा.

आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट से अपने शहर का कोड जान सकते हैं. वेबसाइट पर हर शहर का अलग-अलग कोड उपलब्ध है. 

यह भी पढ़िए: इन बचत योजनाओं में कीजिए निवेश और बनाइए अपना भविष्य सुरक्षित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़