सेहत के लिए फायदेमंद होता है अचार, पाचन तंत्र से इम्यूनिटी होती है बूस्ट
Pickle Health Benefits: छोटा-सा अचार खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है. लेकिन क्या आप अचार खाने के फायदे जानते हैं. चलिए जानते हैं अचार खान के क्या-क्या फायदे होते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय लोग खाने के साथ अचार खाना पसंद करते हैं. अचार खाने का स्वाद बढ़ा देता है. भारत में आम से लेकर मूली तक कई तरहके अचार बनाए जाते हैं. भारत में सब्जियों का अचार बनाया जाता है. इस लेख में हम आपको अचार खाने के फायदे के बारे में बताएंगे.
प्रोबायोटिक
अचार प्रोबायोटिक होता है जोकि पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है. प्रोबायोटिक पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. ऐसे में अचार का सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है. अचार का सेवन करने से खाना आसानी से पच जाता है वहीं गैस और सूजन की समस्या भी नहीं होती है. सब्जियों के अचार में फाइबर पाया जाता है जो कि पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.
विटामिन
सब्जियों के अचार खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अचार में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. जिससे शरीर मौसमी बीमारियों से बचा रहता है.
डायबिटीज
डायबिटीज के मरीज को अपनी डाइट का खास ध्यान रखना होता है. क्योंकि खराब और गलत डाइट लेने की वजह से शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है. डायबिटीज के मरीज अचार का सेवन कर सकते हैं. अचार में फाइबर पाया जाता है जो कि शुगर लेवल को नहीं बढ़ता है.
कब्ज
अचार में सब्जियों के अलावा सरसों के बीज, हींग, मेथी दाना समेत कई मसाले मिलाए जाते हैं जो कि सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. अचार के मसाले डाइजेस्टिव सिस्टम और एंजाइम्स को स्टिम्युलेट करते हैं जिससे पाचन अच्छा होता है, पाचन तंत्र अच्छा होता है तो कब्ज की समस्या भी दूर होती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.