PM Awas Yojana: अब तक खाते में नहीं आया सब्सिडी का पैसा, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
PM Awas Yojana के तहत बहुत से लोगों के खाते में अभी तक सब्सिडी का पैसा नहीं आया है. आइए जानते हैं कि क्या कारण हो सकते हैं कि अभी तक आपकी किस्त नहीं जारी की गई है.
नई दिल्ली: देश में बढ़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) से लाभान्वित हुए हैं. ऐसे भी कई लोग हैं, जो इस योजना की सारी शर्तों को पूरा करते हैं, लेकिन अभी तक उनके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आया है. आइए जानते हैं खाते में सब्सिडी न आने के क्या कारण हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए अनुदान दिया जाता है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का 'अपना घर' का सपना साकार करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी.
इस योजना के लाभार्थियों को पहली बार मकान खरीदने पर सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है. परन्तु बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस योजना की सभी शर्तों को पूरा करते हैं, लेकिन उनकी सब्सिडी अभी तक अटकी हुई है.
जानिए किन कारणों से अटक जाती है सब्सिडी
कई बार आवेदक योजना के लिए आवेदन करते समय फॉर्म में गलत जानकारी भर देते हैं, इसलिए भी सब्सिडी अटक जाती है.
PM Awas Yojana का लाभ उठाने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि आवेदक पहली बार घर खरीद रहा हो. अगर आवेदक इस शर्त को पूरा नहीं करता है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
PM Awas Yojana के तहत आर्थिक सहायता का लाभ उठाने के लिए सरकार ने पारिवारिक आय को तीन श्रेणियों 3 लाख, 6 लाख और 12 लाख रुपये में विभाजित किया है.
अगर आवेदक द्वारा चयनित आय श्रेणी और उसकी वास्तविक आय श्रेणी में अंतर पाया जाता है. ऐसी स्थिति में भी सब्सिडी नहीं जारी की जाती है.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA के साथ TA को लेकर हुआ बड़ा फैसला
किन्हें मिलता है इस योजना का लाभ
वे परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है, उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत सब्सिडी प्रदान की जाती है.
इसी तरह जिन परिवारों की सालाना आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है, उन्हें निम्न आय वर्ग के तहत सब्सिडी प्रदान की जाती है.
इसके अलावा 6 लाख से 12 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों को मध्यम आय वर्ग के ठाट सब्सिडी प्रदान की जाती है.
EWS और LIG वर्ग श्रेणी की महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
जानिए कैसे करें योजना के लिए आवेदन
आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Aawas Yojana App) App डाउनलोड करें.
आपको इस App में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद आपको अपना नाम, पता, आधार नंबर और आय जैसी जरूरी जानकारियां यहां दर्ज करानी होंगी.
ऐसे चेक करें अपनी सब्सिडी का Status
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको 'Search Benefeciary' के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा. इसके बाद आपको 'Search By Name' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना नाम यहां दर्ज कराना होगा.
इसके बाद आपके नाम से मिलते-जुलते जितने आवेदन हुए हैं, उन सबकी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: CBSE ने रिजल्ट टैबुलेशन पोर्टल किया लांच, स्कूलों की परिणाम के आकलन में करेगा मदद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.