नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी.
अब तक इस योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है. अभी तक इस योजना की आठ किस्तें जारी की जा चुकी हैं, लेकिन कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अबतक यह आठवीं किस्त नहीं पहुंची है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में सुचारू रूप से पीएम किसान योजना की किस्तें ट्रांसफर होती रहें, तो जल्द से जल्द ये काम निपटा लें.
आइए जानते हैं कि किन कारणों से अटक जाती है आपकी किस्त:
बैंक खाते से आधार लिंक न होने पर अटक जाती है किस्त
कई बार किसानों के खाते में इसलिए भी योजना की किस्त नहीं आ पाती है, क्योंकि उनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं होता है.
केंद्र सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करती है. ऐसी स्थित में अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आपका पैसा फंस सकता है.
इसलिए पीएम किसान के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को अपने बैंक अकाउंट से आधार को अवश्य लिंक कराना चाहिए, ताकि उनकी किस्त आने में कोई समस्या न उत्पन्न हो.
यह भी पढ़िए: Gold Price: सस्ता हुआ सोना, रिकॉर्ड कीमत में दर्ज की गई 6,000 रुपये की भारी गिरावट
दस्तावेज सही न होने पर भी तक जाती है किस्त
कई बार ऐसा होता है कि किसान इस योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदन फॉर्म में गकत जानकारी भर देते हैं, इस कारण भी योजना की किस्त अटक जाती है.
कई किसानों के आवेदन में यह देखा गया है कि उन्होंने बैंक अकाउंट नंबर अथवा आधार नंबर जैसे जरूरी जानकारी गलत भर दी है, इसी कारण उनकी किस्त अटक जाती है.
अगर आपकी किस्त भी अटक गई है, तो एक बार पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म अवश्य चेक करें, कि कहीं आपके आवेदन में कोई गलती तो नहीं है.
आप अपने क्षेत्र में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी से भी इस समस्या का हल जान सकते हैं.
अगर आप अपनी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज काराना चाहते हैं, तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 / 011-23381092 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.