PM Kisan Yojana: इस तारीख से पहले कर लिया ये काम तो किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपये

PM Kisan Yojana Latest News: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. यह रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2021, 09:51 AM IST
  • जानिए किस तरह पीएम किसान योजना के लिए करें रजिस्टर
  • अटकी हुई किस्त भी नई किस्त के साथ हो सकती है जारी
PM Kisan Yojana: इस तारीख से पहले कर लिया ये काम तो किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपये

PM Kisan Yojana Latest News: अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पिछली किस्त नहीं मिली है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपकी अटकी हुई किस्त जारी हो सकती है. इसके लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा. वहीं, जो किसान इस योजना से नहीं जुड़े हैं, वे रजिस्ट्रेशन कराकर सीधे 4000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं. 

ठीक करा लें गलतियां
पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. यह रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. योजना के तहत अगर किसी किसान की किस्त अटक जाती है तो अगली किस्त के साथ पिछली किस्त का पैसा मिल जाता है. इसके लिए आपको अपने आवेदन में दर्ज गलतियों को ठीक करना होगा. इसके लिए आपको pmkisan.gov.in/Grievance.aspx पर जाकर गलतियां ठीक करनी होंगी.

खाते में आएंगे 4 हजार रुपये
जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 30 सितंबर से पहले इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. ऐसा करने पर वे 4000 रुपये पाने के हकदार हो जाएंगे. उन्हें लगातार 2 किस्त यानी 4 हजार रुपये मिलेंगे. आपका आवेदन स्वीकार होने पर अक्टूबर या नवंबर में आपके खाते में 2000 रुपये आएंगे. वहीं, दिसंबर में भी 2000 रुपये मिलेंगे.  

यह भी पढ़िएः EPFO New Rule: इमरजेंसी में एक घंटे में PF खाते से निकाल सकेंगे 1 लाख रुपये, जानिए पूरी प्रोसेस

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन 
पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां आपको FARMER CORNERS दिखेगा. इसमें जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Aadhaar और बैंक अकाउंट आदि से संबंधित जानकारियां देते हुए फॉर्म भरना होगा. 

9 किस्तें हो चुकी हैं जारी
बता दें पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार 9 किस्तें जारी कर चुकी है. पहली किस्त के रूप में जहां 3.16 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक  9.9 करोड़ किसानों को पैसा भेजा चुका है. अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़