नई दिल्ली: देश में किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक इस योजना से लगभग 11 करोड़ किसानों को जोड़ा जा चुका है. सरकार ने कुछ समय पहले किसानों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है.


सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान मान धन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana) शुरू की है. इस योजना के तहत हर किसान को प्रति माह 3,000 रुपये की किस्त प्रदान की जाएगी यानी हर किसान को सालाना 36,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे. 


PM Kisan Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसान ही होंगे पात्र


केंद्र सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए देश में पीएम किसान मान धन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana) की योजना की शुरुआत की है.


इस योजना का उद्देश्य है कि देश के सभी किसानों को हर माह पेंशन के रूप में आर्थिक मदद प्रदान की जाए. 


देश में कई छोटे एवं मझोले किसान हैं, जो पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे किसानों की मदद के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है.


इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि इस योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं, जो कि पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं. 


यह भी पढ़िए: Driving License को Aadhaar Card से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानिए क्या है प्रोसेस


कैसे उठाएं इस योजना का लाभ 


इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे जरूरी शर्त है कि किसान पहले से पीएम कसीं योजना (PM kisan Yojana) के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए.


इस योजना के लिए वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि है. जिन किसानों के पास इससे अधिक भूमि है, वे इस योजना के लाभार्थी नहीं होंगे. 



इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान को किसी भी तरह के दस्तावेज करने की कोई आवश्यकता नहीं है. 


किन्हें मिलेगा योजना का लाभ


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत रजिस्टर्ड 60 साल से अधिक आयु के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 


इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्षों तक अंशदान करना होगा. अगर आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 55 रुपये और अगर आपकी आयु 30 वर्ष है, तो आपको 110 रुपये अंशदान करना होगा. 


40 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए योजना में हर माह 200 रुपये का अंश दान देना होगा. 


यह भी पढ़िए: Petrol Price: देश में 100 रुपये के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत, जानिए किस शहर में क्या है दाम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.