यात्रियों को सहूलियत, रेलवे चलाएगा स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस

यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से स्पेशल शताब्‍दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जायेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2020, 04:35 PM IST
    • वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी जानकारी
    • भुज-बरेली के बीच जोड़ी शताब्दी एक्सप्रेस चलाने का ऐलान हुआ है
यात्रियों को सहूलियत, रेलवे चलाएगा स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्लीः Corona संकट के बीच Unlock की प्रक्रिया के तहत अब धीरे-धीरे ट्रेनें भी पटरी पर लौटने लगी हैं. भारतीय रेलवे ने त्योहारों के बीच लोगों की सहूलियत के लिए कई ट्रेनों को शुरू किया है. इनमें त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. वहीं स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है. यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से स्पेशल शताब्‍दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जायेगी. वेस्टर्न रेलवे ने भुज और बरेली के बीच दो जोड़ी त्‍योहार स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों को चलाने का भी ऐलान किया है.

त्योहारों के लिए चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें 
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक त्योहारों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वेस्टर्न रेलवे ने तीन और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से स्पेशल शताब्‍दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जायेगी. इसी प्रकार त्‍योहारों के दौरान मांग को देखते हुए भुज और बरेली के बीच अन्‍य दो जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनों के 74 फेरों चलाने का फैसला लिया गया है.

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष शताब्‍दी एक्‍सप्रेस
मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सं. 02009/ 02010 रविवार को छोड़कर रोज मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे चलेगी उसी दिन 12.45 बजे ये ट्रेन अहमदाबाद पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल विशेष शताब्‍दी एक्‍सप्रेस रविवार को छोड़कर रोज अहमदाबाद से 14.45 बजे चलेगी और उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

भुज-बरेली त्‍योहार विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 04322 भुज-बरेली विशेष ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से 17.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुँचेगी. ये ट्रेन 28 अक्‍टूबर से 2 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04321  बरेली-भुज विशेष ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन 09.30 बजे भुज पहुँचेगी. यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी.

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, सामाख्‍याली बीजी, भीलडी, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं.,  जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं.,  राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गाँव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और मिलक स्‍टेशनों पर रुकेगी.

भुज-बरेली त्‍योहार विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 04312 भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से 14.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुँचेगी. यह ट्रेन 26 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी. वापसी में ट्रेन सं. 04311 बरेली-भुज विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुँचेगी. यह ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 1 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, सामाख्‍याली बीजी, ध्रांगध्रा, वीरमगाम जं., आम्‍बली रोड, महेसाणा जं., पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं.,  जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गाँव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और  मिलक स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

यह भी पढ़िएः आयकर विभाग ने दी सहूलियत, अब इस तारीख तक भर सकते हैं ITR

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़