Realme 8i और Realme 8s भारत में हुआ लॉन्च, जानें 64MP वाले फोन की कीमत
Realme 8i और Realme 8s में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा है. यूनिवर्स ब्लू कलर वेरिएंट वाला स्मार्टफोन हल्के वजन का है.
नई दिल्ली: वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने आगामी त्योहार सीजन के बीच दो नए रियलमी 8आई (Realme 8i) और रियलमी 8एस (Realme 8s) फोन लॉन्च किया. दोनों ही नए रियलमी फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा है.
13,999 का है रियलमी 8i
रियलमी 8s 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये और 19,999 रुपये तक है. रियलमी 8i की कीमत 4जीबी प्लस 64जीबी के लिए 13,999 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये है. रियलमी 8s 5G दुनिया के पहले मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
यह भी पढ़िएः 14 सितंबर को लॉन्च होगा Apple iPhone 13, जानिए इसके फीचर
6.5 इंच का है डिस्प्ले
यूनिवर्स ब्लू कलर वेरिएंट वाला स्मार्टफोन हल्के वजन का है. इसमें पीछे की तरफ कैमरा बम्प और स्लिम बेजल के साथ सामने की तरफ एक पंच-होल सेल्फी सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है. जिसका रेजोल्यूशन 2400एक्स1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और अधिकतम 180 हर्ट्ज सैंपलिंग रेट है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है स्मार्टफोन
600 निट्स ब्राइटनेस पीक के साथ, तेज रोशनी में भी स्क्रीन पर कंटेंट स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें 64एमपी का प्राइमरी सेंसर और ब्लैक एंड व्हाइट और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दो 2एमपी सेंसर हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16एमपी का सेल्फी सेंसर है, जो एआई ब्यूटी मोड, पोट्र्रेट मोड आदि को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़िएः Xiaomi 11T series: 15 सितंबर को लॉन्च होगा 11T और 11T Pro, ये हैं Smartphones की खूबियां
गेमिंग के लिए है अच्छा फोन
स्मार्टफोन दुनिया के पहले मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह दोनों 5जी सिम स्लॉट पर तेज, अधिक विश्वसनीय कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए कनेक्टिविटी सुविधाओं को प्रदान करता है. रियलमी 8s 5G प्लस डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय और एसए/एनएसए डुअल नेटवर्किंग मोड को सपोर्ट करता है, जो ग्लोबल मेनस्ट्रीम नेटवर्क बैंड्स को कवर करता है. यह गेमिंग के लिए अच्छा फोन है, क्योंकि यह इस सेगमेंट के अन्य फोनों की तुलना में मल्टीटास्किंग के दौरान यह पीछे नहीं रहता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.