नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग अपने आगामी स्मार्टफोन- गैलेक्सी एस 21 एफई को 11 जनवरी, 2022 को लॉन्च करने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक टिप्सटर ने गैलेक्सी एस21 एफई की नई तस्वीरें साझा की हैं. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जनवरी एस21 एफई की लॉन्च डेट हो सकती है.


5जी सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा स्मार्टफोन


इमेजिस से पता चलता है कि हैंडसेट यूएस में एटी एंड टी के माध्यम से 5जी सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा, जिसे जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा.


सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई के 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज विकल्पों में आने की संभावना है.


एफई में 6.41 इंच का एमोएलईडी एफएचडी प्लस 120 हट्र्ज डिस्प्ले होगा. इसमें 32 एमपी का सेल्फी कैमरा और 12 एमपी (मुख्य ओआईएस के साथ) प्लस 12 एमपी (अल्ट्रावाइड) प्लस 8 एमपी (टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा.


वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस होगा फोन


क्षेत्र के आधार पर, एस21 एफई स्नैपड्रैगन 888 या एक्सीनॉस 2100 के साथ शिप होगा.


एस21 एफई 4,500 एमएएच की बैटरी पैक करेगा जो 25 वॉट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करती है. यह वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट करेगा.


स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर और आईपी 68 रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस भी शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़िए: Realme लेकर आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.