Job Alert: अगर आप भी हैं Army से रिटायर्ड, तो आपके लिए काम की है यह खबर
आर्मी में रहकर लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले जवान अगर रिटायरमेंट के बाद भी अब बिल्कुल खाली बैठे हैं या कोई छोटी-मोटी नौकरी कर रहे हैं तो अब उनके लिए CISF एक सुनहरा मौका लेकर आया है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने वाले ज्यादातर जवानों को रिटायरमेंट के बाद या तो खाली बैठना पड़ता है या फिर उन्हें कोई छोटी-मोटी ही नौकरी करनी पड़ती है. हालांकि, अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने भारतीय सेना से रिटायर हुए सैन्य कर्मियों के लिए बंपर नौकरियां निकाली हैं.
CISF ने विभिन्न पदों पर कुल 2000 वैकेंसी निकाली हैं. आवेदक E-Mail के जरिए इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च, 2021 तक ही रखी गई है.
कुल पद- 2000
ASI- 187
SI- 63
हेड कांस्टेबल- 424
कांस्टेबल- 1326
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक केवल उन्हीं पदों पर आवेदन कर सकते हैं जिससे ऊंचे पदों पर वह भारतीय सेना से रिटायर हुए हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 50 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- Job Alert: UPHESC ने किए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,000 से अधिक पदों पर आवेदन जारी
शारीरिक मापदंड
1. आवेदकों को किसी भी सरकारी डॉक्टर द्वारा बनाया गया मेडिकल सर्टिफिकेट पेश करना अनिवार्य होगा.
2. जनरल कैटेगरी में आवेदन करने वालों की लंबाई कम से कम 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा सीना फुलाने के बाद 85 और बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है.
3. गढ़वाल, कश्मीर घाटी, कुमाऊं, डोगरा, मराठा, गोरखा, लेह और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की लंबाई न्यूनतम 165 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है.
4. SC कैटेगरी को कुछ छूट देते हुए उनकी न्यनतम लंबाई 162.5 सेंटीमीटर तय की गई है. इसका सीना बिना फुलाए 77 और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
जरूरी दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
शैक्षिक प्रमाण पत्र
पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO)
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
सर्विस या डिस्चार्ड सर्टिफिकेट
प्रति माह मिलने वाला वेतन
SI- 40,000
ASI- 35,000
हेड कांस्टेबल- 30,000
कांस्टेबल- 25,000
आवेदन प्रक्रिया
आवेदक फॉर्म भरने के बाद इसकी स्कैन कॉपी अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ E-Mail कर दीजिए. E-Mail की सब्जेक्ट लाइन में 'APPLICATION FOR ENGAGEMENT OF ExARMY PERSONNEL ON CONTRACTUAL BASIS IN CISF' लिखना न भूलें.
इस Mail ID पर करें E-Mail
iges@cisf.gov.in
781092E-Mail – igns@cisf.gov.in
igcs@cisf.gov.in
igws@cisf.gov.in
ignes@cisf.gov.in
igses@cisf.gov.in
igss@cisf.gov.in
ये भी पढ़ें- Job Alert: ग्रामीण डाक सेवक में कई पदों पर भर्तियां,10 वीं पास भी करें आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.