सस्ते घर खरीदने का आखिरी मौका, SBI दे रहा यह खास ऑफर

SBI 5 मार्च के दिन देश की लग-अलग जगहों पर स्थित एक हजार से भी ज्यादा प्राॅपर्टी की नीलामी कर रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 5, 2021, 08:05 AM IST
  • देश के अलग-अलग शहरों में बिक रही प्राॅपर्टी
  • जानिए प्राॅपर्टी से जुड़ी सभी जानकारी
सस्ते घर खरीदने का आखिरी मौका, SBI दे रहा यह खास ऑफर

नई दिल्ली: अगर आप नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो SBI आपको एक सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है. SBI के इस ऑफर के तहत आप बहुत कम कीमत में भी घर खरीद सकते हैं.

इस ऑफर के तहत रेसिडेंशियल प्राॅपर्टी के साथ-साथ आप इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्राॅपर्टी भी खरीद सकते हैं. 

SBI कर रहा है डिफाल्ट प्राॅपर्टी की नीलामी
कई ऐसे प्राॅपर्टी मालिक हैं, जो बैंक का लोन चुकाने में नाकाम रहे हैं. बैंक इस तरह की डिफाल्ट प्राॅपर्टी को अपने कब्जे में ले लेता है.

लोन चुकाने की समय सीमा खत्म हो जान के बाद बैंक इस तरह की प्राॅपर्टी को नीलम कर देता है. SBI ऐसी कई डिफाल्ट प्राॅपर्टीज को 5 मार्च, 2021 को नीलाम कर रहा है. 


नीलामी के माध्यम से बैंक अपनी बकाया राशि वसूलती हैं. 

यह भी पढ़िए: लैपटॉप-कम्प्यूटर में WhatsApp ने दी कॉलिंग की सुविधा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

जानिए प्राॅपर्टी से जुड़ी सभी जानकारी
अगर आप इन प्राॅपर्टीज में से कोई प्राॅपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप प्राॅपर्टी के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए https://www.bankeauctions.com/Sbihttps://www.bankeauctions.com/Sbi पर विजिट कर सकते हैं. 

इस लिंक पर जाकर आप किसी भी प्राॅपर्टी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

इसके अलावा आप इस लिंक https://ibapi.in पर विजिट करके भी प्राॅपर्टी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

कहां है प्राॅपर्टी की लोकेशन

SBI के प्राॅपर्टी ऑक्शन के तहत बिकने वाली प्राॅपर्टीज देश के अलग-अलग शहरों में स्थित हैं. आप अपनी पसंद की लोकेशन में स्थित प्राॅपर्टी को ऑक्शन में खरीद सकते हैं.

SBI ने इन सभी प्राॅपर्टीज का रिजर्व प्राइस भी तय कर दिया है. आप ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर प्राॅपर्टी के रिजर्व प्राइस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसके अलावा आप SBI द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर- (033-40602403/40067351/40628253/40645316/40645207/40609118) के माध्यम से भी प्राॅपर्टी से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

इसके अतिरिक्त अगर आप ई-ऑक्शन के जरिए प्राॅपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: 52 साल के अरविंद केजरीवाल ने करवाया कोरोना वैक्सीनेशन, क्या तोड़ा कोई नियम?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़