नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है.
परीक्षा की तिथियों में बदलाव होने के बाद जूनियर इंजीनियर, दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आयोजित होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है.
किन परीक्षाओं की तिथियों में होगा बदलाव
देश में मार्च और अप्रैल के महीनों में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनको ध्यान में रखते हुए हुई कुछ परीक्षाओं की आयोजन तिथि में बदलाव किया गया है.
पहले जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्स) एग्जाम- 2020 की परीक्षा का आयोजन 22 से 25 मार्च के बीच किया जाना था. चुनाव के कारण अब इस परीक्षा का आयोजन 22 से 24 मार्च के बीच किया जाएगा.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर-2019 भर्ती परीक्षा के दूसरे पेपर का आयोजन 26 मार्च, 2021 को किया जाना था. चुनाव के कारण इन परीक्षाओं का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है.
अभी इन परीक्षाओं की नई तिथि जारी नहीं की गई है. SSC जल्द ही इन परीक्षाओं को तिथि का ऐलान कर सकती है.
यह भी पढ़िए: अब हर घर में उपलब्ध होगा शुद्ध पीने का पानी, सरकार ने शुरू की यह योजना
दो चरणों में सीएचएसएल परीक्षा
SSC ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि सीएचएसएल भर्ती-2020 की टियर-1 परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2021 के बीच किया जाएगा. हालांकि यह परीक्षा अब दो चरणों में आयोजित की जाएगी.
जिन आवेदकों ने सीएचएसएल भर्ती-2020 परीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल परीक्षा केंद्र चुना है. उनकी परीक्षा अब 21 मई और 22 मई, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा जूनियर इंजिनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टेक्ट्स) परीक्षा (पेपर-II) 2019 परीक्षा के आयोजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 21 मार्च, 2021 को आयोजित की जाएगी.
मार्च और अप्रैल में कुछ राज्यों में चुनाव होने के कारण SSC ने दिल्ली पुलिस एसआई पेपर-2 की परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़िए: सोने-चांदी में जोरदार उछाल, जानिए क्या है वजह?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.