'दिल्ली के CM और मंत्रियों पर भी लागू होगा ऑड-ईवन'! नियम तोड़ा तो 4 हजार का जुर्माना

दिल्ली में ऑड-ईवन 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा, जिसमें नियमों को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पर ऑड-ईवन लागू होगा. बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा.

Last Updated : Oct 17, 2019, 07:32 PM IST
    • केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के मंत्रियों पर ऑड-ईवन लागू होगा, लेकिन केंद्र सरकार के मंत्रियों पर लागू नहीं होगा
    • एंबुलेंस या जिस गाड़ी में मरीज हों, उसे भी ऑड-ईवन स्कीम से मुक्त रखा गया है
'दिल्ली के CM और मंत्रियों पर भी लागू होगा ऑड-ईवन'! नियम तोड़ा तो 4 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली: अभी ठीक से सर्दी ने दस्तक भी नहीं दी है और देश की राजधानी दिल्ली का दम घुटने लगा है. आबोहवा में इस कदर प्रदूषण घुल-मिल गया है कि सरकार की तमाम कोशिशें और वादे-दावे धू-धू कर जल उठे हैं और जनता परेशान-हलकान है. न सिर्फ दिल्ली बल्कि एनसीआर के सभी शहरों में भी हवा का स्तर खराब होता जा रहा है और करोड़ों लोगों की सेहत खतरे में पड़ गई है.

दिल्ली NCR में प्रदूषण का प्रकोप

  • दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 दर्ज की गई है यानी कि हवा का स्तर बेहद खराब है.
  • नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई का आंकड़ा 329 मापा गया है और ये भी बेहद खराब स्तर की श्रेणी में है.
  • गुरुग्राम में भी हवा का स्तर बेहद खराब दौर से गुजर रहा है और यहां एक्यूआई 323 आंका गया है.

हवा का खराब स्तर मतलब सांस लेना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में ये कहना गतल नहीं होगा कि दिल्ली NCE में आप संभल कर सांस लीजिए.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की खराब स्थिति तब है जब एनवॉयरनमेंट पॉल्यूशन प्रीवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी यानी EPCA ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-GRAP को 15 अक्टूबर से लागू कर दिया है.

  • इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में धूल उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है
  • कूड़ा जलाने पर रोक लगाई गई है
  • डीजल जेनरेटर पर बैन लगाया गया है

लेकिन सच्चाई ये है कि इन तीनों पर कोई रोक दिख नहीं रही है और हवा की क्वालिटी खराब होती चली जा रही है. और दिल्ली NCR में AQI लेवल बढ़ता जा रहा है.

इस सबके बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए तीसरी बार ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान कर दिया गया है. ऑड-ईवन 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा.

1). ऑड-इवन स्कीम से दो पहिया वाहनों को छूट दी गई है

2). इस बार भी ऑड-ईवन स्कीम में महिलाओँ को छूट मिली है

3). इसके अलावा दिव्यांगों को भी ऑड-ईवन के नियम के दायरे से बाहर रखा गया है

4). एंबुलेंस या जिस गाड़ी में मरीज हों, उसे भी ऑड-ईवन स्कीम से मुक्त रखा गया है

5). स्कूल बसों पर भी ऑड-ईवन स्कीम लागू नहीं होगी

6). ऑड-ईवन सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक ही लागू रहेगा

7). जिस गाड़ी में स्कूल ड्रेस में बच्चे बैठे हों उसे भी छूट दी गई है

8). सीएनजी कारों को पहले की तरह इस बार ऑड-ईवन स्कीम में छूट नहीं मिली है

9). किसी ने ऑड-ईवन के नियम तोड़े तो 4 हजार का जुर्माना लगेगा जो कि पहले 2 हजार ही था

10). साथ ही संडे को ऑड-ईवन से छूट मिलेगी यानी सोमवार से शनिवार तक ही ये नियम लागू रहेगा.

यानी ऑड-ईवन पर सस्पेंस खत्म अब खत्म हो चुका है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी मीडिया से रूबरू होकर दी.

केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री पर ऑड-ईवन लागू होगा. बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा. दिल्ली के मंत्रियों पर ऑड-ईवन लागू होगा. केंद्र सरकार के मंत्रियों पर लागू नहीं होगा, उन्हें छूट होगी.'

उधर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ अल्ट्रा मॉर्डन मशीनों का इस्तेमाल शुरू किया है. वाटर स्प्रिंकलर मशीन के जरिए पेड़ों पर पानी का फव्वारा फेंका जा रहा है ताकि धूल हट जाए. इसके साथ ही ऑटो माउंटेड लिटर पिकर, सुपर सकर और सक्शन एंड जेट मशीन भी लाई गई है ताकि सड़क पर जमी धूल-गंदगी को हटाया जा सके.

ट्रेंडिंग न्यूज़