नई दिल्ली: 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है और इस नए वर्ष एक साथ कई वित्तीय नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी के दैनिक जीवन पर दिखलाई पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या हैं ये बड़े बदलाव
1. महंगाई के लिए नया टार्गेट
रिजर्व बैंक के 4 % महंगाई के लक्ष्य की समय सीमा 31 मार्च तक
2016 से 31 मार्च 2021 तक 4 % का लक्ष्य तय किया था
+/-2 % की ऊपरी और निचली सीमा के साथ RBI ने लक्ष्य था
आगे के लिए रिजर्व बैंक का महंगाई के लिए नया लक्ष्य तय होगा
2. क्रेडिट, डेबिट कार्ड ऑटो पेंमेंट बंद
ग्राहकों को 1 अप्रैल से मोबाइल, बिजली, यूटिलिटी बिल के ऑटो पेमेंट में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
1 अप्रैल से रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, ऑनलाइन पेमेंट के लिए एडिशनल फैक्टर ऑटेंथिकेशन जरूरी होगा.
बैंक पूरी तरह से तैयार नहीं, ग्राहकों को ऑटो डेबिट कैंसिल करने को कहा
3.MIG को PMAY में सब्सिडी बंद होगी
मिडिल इनकम ग्रुप को नया घर खरीदने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी
सालाना 6 लाख से 18 लाख कमाई करने वाले MIG कैटेगरी में शामिल
MIG कैटेगरी में अधिकतम 2.35 लाख की सब्सिडी, LIG और EWS में सब्सिडी 2.67 लाख
LIG और EWS कैटेगरी के लिए सब्सिडी 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगी
4.आधार कार्ड PAN से लिंक जरूरी
PAN कार्ड और आधार लिंक नहीं होने पर PAN कार्ड खारिज
PAN कार्ड से जुड़े लेनदेन में मुश्किल, भारी जुर्माने के साथ की लिंक मुमकिन
आधार कार्ड को PAN से लिंक करने की आखिरी डेडलाइन 31 मार्च 2021
PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समयसीमा 4 बार बढाई गई
5.नया वेज कोड लागू हो सकता है
सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव हो जाएगा
बैसिक सैलरी में वेतन का हिस्सा 50% होना जरूरी
कर्मचारियों का PF ज्यादा डिडक्ट होगा
1 अप्रैल से लागू होने पर सरकार के आधिकारिक एलान का इंतजार
6. PF के मिलने वाले ब्याज पर टैक्स
सालाना 2.5 लाख रुपये अधिक प्रॉविडेंट फंड के लिए ब्याज पर टैक्स लगेगा
अब एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख तक EPF में निवेश ही टैक्स फ्री होगा
नियोक्ता की तरफ से योगदान नहीं होने पर टैक्स फ्री सीमा 5 लाख होगी
प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी 2.5 लाख और सरकारी कर्मचारी 5 लाख तक टैक्स फ्री निवेश कर पाएंगे
7. कार में ड्यूल एयर बैग होगा जरूरी
1 अप्रैल से पैसेंजर कारों में सेफ्टी स्टैंडर्ड में बदलाव
अब ड्राइवर के साथ-साथ बगल वाली सीट के लिए भी एयरबैग जरूरी
कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना
8.बैंकों के IFSC कोड और चेकबुक बदल जाएगी
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक
बैंको के अकाउंट होल्डर को अब नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा
10 सरकारी बैंकों के विलय के बाद IFSC कोड, चेकबुक में बदलाव
9.ITR फाइल नहीं करने पर सख्ती बढ़ेगी
TDS के नियमों को सख्त हुए
ITR फाइल नहीं करने पर 1 अप्रैल से दोगुना TDS देना होगा
टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स भी ज्यादा लगेगा
10. प्री-फील्ड ITR फॉर्म
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रकिया ज्यादा आसान होगी
इंडिविडुअल टैक्सपेयर्स को अब 1 अप्रैल 2021 से प्री-फील्ड ITR फॉर्म दिया जाएगा
यह भी पढ़िए: 1 अप्रैल से डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को लेकर बदल रहा नियम, जानिए क्या हैं नए नियम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.