कस लें कमर, आज आने वाला हैं ICSE और ISC के रिजल्ट

 काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीखों की घोषणा कर दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 9, 2020, 11:39 PM IST
    • नतीजों को देखने के लिए छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर विजिट कर सकते हैं.
    • 10 जुलाई (शुक्रवार) को दोपहर 3 बजे परिणामों को घोषित किया जाएगा.
कस लें कमर, आज आने वाला हैं ICSE और ISC के रिजल्ट

नई दिल्लीः कोरोना संकट के कारण शैक्षणिक सत्र काफी पीछे चल गया है. देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण बीते सत्र और परीक्षाओं की कांपियां जांचने में देरी हुई तो अब इसके साथ ही परिणाम भी देरी से जारी हो रहे हैं. यूपी बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके हैं, अब ICSE और ISC के रिजल्ट आ रहे हैं.

दोपहर 3 बजे आएगा परिणाम
जानकारी के मुताबिक, काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीखों की घोषणा कर दी है.

सीआईएससीई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 10 जुलाई (शुक्रवार) को दोपहर 3 बजे परिणामों को घोषित किया जाएगा.

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट 
आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजों को देखने के लिए छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर विजिट कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जन्मतिथि और रोल नंबर भरकर सबमिट करें.

पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने निकाली अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्तियां

नैनीताल में निकली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग न्यूज़