नई दिल्ली.  कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े किसान आंदोलनकारी आज सत्रहवें दिन भी किसी तरह के समझौते को तैयार नहीं हैं. अपनी नई योजना के तहत आज किसान दो नेशनल हाइवे, दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली से बाहर जाने की योजना पर अमल करने से पहले अपने रास्तों की जानकारी जांच लेना आपके लिए फायदेमंद होगा.    


आज दिल्ली-जयपुर हाइवे रहेगा बंद  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सोलह दिन से कृषि कानून के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन आज बारह दिसंबर से और भी व्यापक हो गया है. किसानों और सरकार के बीच सुलह-समझौता अब तक कामयाब नहीं हो पाया है. इसलिए अपने आंदोलन को और तेज़ करते हुए आंदोलनकारी किसान संगठन आज दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम कर रहे हैं. इसलिए दिल्ली-जयपुर हाइवे के रास्ते जाने की बजाये यातायात पुलिस द्वारा जारी किये गए अलर्ट के हिसाब से दूसरे रास्ते लेने होंगे.  


आगरा हाईवे भी आज रहेगा बंद  


किसान आंदोलनकारी आज आगरा हाइवे भी जाम कर रहे हैं. इसलिए इस मार्ग से हो कर दिल्ली से बाहर जाने वाले यात्रियों को यातायात पुलिस के ताज़ा अलर्ट के अनुसार अपने रास्तों को बदलना होगा. दिल्ली से बाहर निकलने के दूसरे प्रमुख मार्गों में टीकरी बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर की सड़कें भी बंद हैं. इसलिए दिल्ली से बाहर के आवागमन के लिए अब दूसरे वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना होगा. 


दिल्ली पुलिस की है पूरी तयारी 


दो हफ्ते से अधिक समय से जारी किसान आंदोलन सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. फ़िलहाल एक तरफ सरकार कानून में संशोधन की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ किसान सरकार से तीनों नए कानून वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में आज से व्यापक होने जा रहे किसान आन्दोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने सिंघू बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर शुक्रवार रात सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने इन दोनो बॉर्डर्स पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात के अलावा यहां आसपास की सुरक्षा के लिए तैयार रोड मैप का भी जायज़ा  लिया. 


ये भी पढ़ें. दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम कर रहे हैं किसान आंदोलनकारी


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234