नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पीएचडी दाखिले (PhD) के लिए नए मानदंड तय किए हैं. यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक, पीएचडी में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (Net) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के अनुरूप यूजीसी उच्च शिक्षा में विशेष रूप से प्रवेश प्रक्रिया में नए बदलाव ला रहा है. इसी के तहत फैसला किया गया है कि सभी पीएचडी दाखिलों के लिए नेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, लेकिन उन लाखों छात्रों को जिन्होंने पीएचडी और एमफिल में पहले ही आवेदन कर दिया है या प्रवेश मिल गया है, उन्हें इस फैसले से अलग रखा गया है.


केंद्रीय विश्वविद्यालयों को दिया निर्देश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इस नियम से अवगत कराया है. देशभर के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी दाखिले को लेकर इस नए नियम को लागू कर दिया गया है. हालांकि, नए नियम के आधार पर दाखिले अगले वर्ष से शुरू होंगे.


गौरतलब है कि यूजीसी द्वारा पीएचडी दाखिले के लिए बनाए गए यह नियम शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से लागू होंगे.


थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ाई
इससे पहले यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है. यूजीसी ने राहत देते हुए एमफिल और पीएचडी छात्रों की ओर से थीसिस जमा करने की अंतिम तिथि में छह महीने का एक्सटेंशन दिया है.यूजीसी की ओर से जारी किए गए इस निर्देश के मुताबिक अब एमफिल और पीएचडी कर रहे छात्र अगले वर्ष 30 जून तक अपनी थीसिस जमा करवा सकते हैं. इससे पहले यह थीसिस इसी वर्ष 31 दिसंबर तक जमा करवाई जानी थी.


कोरोना के चलते दी गई राहत
यह दूसरा अवसर है, जब यूजीसी ने थीसिस जमा करने के लिए 6 महीने का एक्स्टेंशन दिया है. इससे पहले मार्च महीने में 6 महीने का समय बढ़ाया गया था. दरअसल कोरोना संकट के चलते कई छात्र समय पर अपनी पीएचडी थीसिस जमा नहीं करा सके हैं. इसी के चलते यूजीसी ने थीसिस जमा कराने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है.


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, संस्थानों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी करते हुए फैकल्टी (संकायों) में स्थायी नियुक्तियों के संदर्भ में निर्देश भी जारी किए हैं.


गौरतलब है कि अकेले दिल्ली विश्वविद्यालय में ही विभिन्न विभागों में 1अप्रैल 2021 के अनुसार सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के करीब 846 पद खाली हैं. इन विभागों में 1706 पदों में से 860 पदों पर नियुक्ति की गई है, बाकी पद रिक्त पड़े हैं. यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: DA में होगा भारी इजाफा, 20,000 रुपये तक बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.