UP JEE 2020 की परीक्षा की तिथि घोषित, आवेदन सुधार का भी दिया मौका

परिषद् की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपीजेईई 2020 का आयोजन 19 और 25 जुलाई 2020 को किया जाएगा. परीक्षा की तारीख की घोषणा के साथ ही परिषद् ने अभ्यर्थियों को यूपीजेईई (UPJEE) के आवेदन में सुधार करने का मौका भी दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 21, 2020, 07:25 PM IST
UP JEE 2020 की परीक्षा की तिथि घोषित, आवेदन सुधार का भी दिया मौका

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की यूपी जेईई 2020 (UP JEE 2020) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने इन परीक्षाओं का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) की तारीखों के बारे में पूरी डिटेल जेईईसीयूपी की वेबसाइट jeecup.nic.in पर उपलब्ध है. लॉकडाउन के कारण यह परीक्षा अभी तक स्थगित थी. 

आवेदन में सुधार का मौका भी दिया है. 
परिषद् की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपीजेईई 2020 का आयोजन 19 और 25 जुलाई 2020 को किया जाएगा. परीक्षा की तारीख की घोषणा के साथ ही परिषद् ने अभ्यर्थियों को यूपीजेईई (UPJEE) के आवेदन में सुधार करने का मौका भी दिया है.  ये परीक्षा उत्तर प्रदेश के संस्थानों में पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. ये परीक्षा 19 जुलाई व 15 जुलाई को आयोजित कराई जाएंगी. 

जान और जहान दोनों बचाने का 'रामबाण मंत्र'

अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग दिन

  • ग्रुप ए परीक्षा - यूपी के सभी जिलों में 19 जुलाई 2020 को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी. 
  • ग्रुप ई परीक्षा - यूपी के सभी जिलों में 19 जुलाई 2020 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
  • ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई - राज्य के प्रमुख जिलों में ये ऑनलाइन एग्जाम 25 जुलाई 2020 को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा.
  • ग्रुप के1, के2, के3, के4, के5, के7, के8 - 25 जुलाई 2020 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक राज्य के प्रमुख जिलों में ऑनलाइन एग्जाम होगा.

Whatsapp फिर से लेकर आया अपना यह पुराना फीचर्स

 

ट्रेंडिंग न्यूज़