नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी निकाली है. यह वेकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. आप 30 जुलाई 2020 से पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
UPSC ने साइंटिस्ट 'बी' और 'सी', असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्तियां जारी की है.
कुल खाली सीटों की संख्या
विभाग की तरफ से कुल 9 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन, कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सोसियोलॉजी/मैथमेटिक्स/सोशल वर्क/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/भूगोल में मास्टर डिग्री, लॉ डिग्री होनी अनिवार्य है.
CRPF में विभिन्न पदों पर निकली वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई.
एक्सपीरियंस
अप्लाई करने के लिए कैंडिटेड के पास संबंधित डोमेन में 2 से 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
उम्रसीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30 साल व अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षण नियमों के मुताबिक, योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को भुगतान पे मैट्रिक्स लेवल 7 से 11 के मुताबिक सैलरी (सातवें वेतन आयोग के मुताबिक) की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 25 रुपए जमा करने हैं. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. एससी, एसटी, पी़डब्ल्यूडी और किसी भी महिला कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 10 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 30 जुलाई 2020
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई ऑनलाइन करना है. कैंडिडेट को यूपीएससी के लिंक पर https://www.upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php जाकर पहले रजिस्टर करना होता है और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर सबमिट करना होता है. कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.