नई दिल्ली. उत्तराखंड के चार धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी खबर है. उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने के लिए बनाए गए सरकारी नियमों में एक अहम बदलाव किया गया है. अगर आप आने वाले समय में चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए इन नियमों से अपडेट होना बेहद जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हुआ बदलाव


उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव करते हुए 50 साल से ज्यादा के उम्र वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य जांच को अनिवार्य बना दिया है. नियम में हुए इस बदलाव के बाद 50 साल इससे ऊपर के सैलानी बिना स्वास्थ्य जांच कराए चार दाम की यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.


हो चुकी हैं 100 से भी ज्यादा मौतें


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चार धाम यात्रा के दौरान अब तक 100 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान हुई हैं. होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा तादाद 50 साल से ज्यादा के उम्र वालों की है.


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ज्‍यादातर मौतें श्रद्धालुओ की कमजोर इम्‍यूनिटी, पहले कोरोना का होना और खराब मौसम और ज्‍यादा श्रद्धालु आने के कारण रहने-ठहरने के अपर्याप्‍त इंतजामों की वजह से हो रही है. जिस वजह से उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले 50 साल या उससे ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. बिना स्वास्थ्य परीक्षण कराए अब सैलानी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा नहीं कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: इस विभाग में निकली 38 हजार से ज्यादा वैकेंसी, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.