दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, अगले दो दिनों में और बिगड़ेंगे हालात

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटाने के लिए लागू GRAP के नियमों का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. राजधानी दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों 'खराब' हालत में है. राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में हवा का हाल बेहद खराब है.

दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर पराली जलाने को माना जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर यही हालात रहे तो अगले दो दिनों में दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब और बेहद खराब कैटिगरी के बीच झूलती रहेगी. लेकिन इस सबके बीच हवा की सेहत सुधारने के लिए दिल्ली-एनसीआर में लागू किए गए नियमों की धज्जियां उड़ने के मामले भी सामने आए है.

ट्रेंडिंग विडोज़