नई दिल्लीः Weather Forecast: सर्दी का मौसम आ गया है. सुबह-शाम ठंड भी होने लगी है. हालांकि, कड़ाके की ठंड अभी आनी बाकी है, लेकिन इससे पहले एक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में 24 नवंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. यह अनुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक में भारी बारिश के आसार
आईएमडी ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के अधिकतर हिस्सों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. उडुपी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के अलावा शिवमोग्गा, कोडागु और हसन के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने वाली है. दक्षिण कर्नाटक के मांड्या, रामनगर, मैसूर, तुमकुरु, उत्तर कर्नाटक के जिलों विजयपुरा और हावेरी में भी मंगलवार से बारिश होने की संभावना है.


बेंगलुरु में सोमवार को 13.9 डिग्री सेल्सियस था न्यूनतम तापमान
बेंगलुरू मंगलवार सुबह बादलों से घिरा हुआ है और एक हिल स्टेशन जैसा लग रहा है. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह न्यूनतम तापमान बेंगलुरु में नवंबर के महीने में एक दशक में सबसे कम दर्ज किया गया है.


बारिश से शहरवासी हैं परेशान
बेंगलुरु और राज्य के अन्य हिस्सों में सर्द मौसम शुरू हो गया है, हालांकि, बारिश वाले क्षेत्रों के निवासी परेशान हैं, क्योंकि भारी बारिश शहर में जीवन को अस्त-व्यस्त कर सकती है.


तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार सुबह कमजोर पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि इससे चेन्नई के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी.


IMD के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की खाड़ी में है. भले ही मौसम प्रणाली ने अधिक वर्षा नहीं लाई है. इसने चेन्नई और इसके उपनगरों को बेंगलुरु और कोयंबटूर से अधिक ठंडा बना दिया है.


तमिलनाडु के आंतरिक क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को बारिश शुरू होगी, लेकिन चेन्नई और आसपास के जिलों में तापमान ठंडा रहेगा. हालांकि, मौसम प्रणाली जमीन से टकराने के बाद यह तमिलनाडु के आंतरिक क्षेत्रों में भारी बारिश लाएगा.


यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana में सरकार ने किए हैं ये अहम बदलाव, जान लें वरना अटक जाएगी अगली किस्त


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.