नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार रात बारिश और ओलावृष्टि हुई. इससे एकाएक मौसम बदल गया और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को भी अगले बारिश की संभावना जताई है. इससे आज फिर ठंड रहेगी. रविवार को मौसम साफ होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार शाम से दिल्ली एनसीआर में मौसम बदला है. शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस करने की संभावना है. 


कहां कितनी बारिश हुई
बारिश शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग में 1.6 मिमी और पालम में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़िए:  Weather Alert: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बिगड़ सकता है मौसम, ये इलाके होंगे प्रभावित

कहां बारिश की संभावना


आईएमडी के मुताबिक महम, जींद, चरखी दादरी, मट्टनहेल, बरवाला, हांसी, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल, सोहाना, नूंह (हरियाणा), भिवाड़ी (राजस्थान) में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ घंटों में दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मानेसर गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा में हल्की तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. 


आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, दादरी) करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. दक्षिण, नई, मध्य, पूर्व, पूर्वोत्तर, दक्षिण पूर्व दिल्ली, नोएडा में ओलावृष्टि की संभावना है, “आईएमडी ने ट्वीट किया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.