weather update: बढ़ी ठंड, हिमाचल में Yellow और बिहार ऑरेंज अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वाणु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है और गुरुवार को NCR में ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई. इस मामले में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर तथा फरीदाबाद तीसरे नंबर पर रहा. एनसीआर में बृहस्पतिवार को बुधवार की अपेक्षा प्रदूषण का स्तर मामूली रूप से कम हुआ है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2020, 02:14 PM IST
  • मौसम विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.
  • किन्नौर जिले में तापमान दो डिग्री और डलहौजी में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री तक पहुंच गया है
  • आगामी दिनों में भारी बर्फबारी की आशंका के चलते हिंमाचल में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है
weather update: बढ़ी ठंड, हिमाचल में Yellow और बिहार ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्लीः यह दिसंबर का दूसरा सप्ताह है. इसी के साथ ठंड भी अपने चरम पर है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते यहां मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है.

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 11 से 12 दिसबंर कर बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है, तो वहीं उत्तरी मैदानी इलाकों में धुंध छाई रह सकती है. विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बर्फबारी और बारिश के लिए यलो वार्निंग जारी की है. 

दिल्ली का मौसम प्रदूषण युक्त
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वाणु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है और गुरुवार को NCR में ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई. इस मामले में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर तथा फरीदाबाद तीसरे नंबर पर रहा. एनसीआर में बृहस्पतिवार को बुधवार की अपेक्षा प्रदूषण का स्तर मामूली रूप से कम हुआ है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह ठंड का कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया है. यहां न्यूनतम तापमान नौ से दस डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 

उत्तर प्रदेश-बिहार में मौसम
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अमेठी जिले के फुरसतगंज में सबसे कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तरी बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और चक्रवाती सिस्टम बनने के कारण लगभग समूचा बिहार घने कोहरे के आगोश में है. अगले 48 घंटे तक पूरा बिहार घने कोहरे में डूबा रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को सूबे के अन्य स्थानों पर मध्यम कोहरे की संभावना है

बर्फ में ढका हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. आगामी दिनों में भारी बर्फबारी की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है मौसम विभाग के मुताबिक, लाहौल स्पीति और गोंडला में बर्फबारी हुई, वहीं केलोंग में गिरावट के साथ तापमान माइनस 1.4 डिग्री तक पहुंच गया है.

किन्नौर जिले में तापमान दो डिग्री और डलहौजी में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, मनाली में छह तो कुफरी में 7.3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. 

झारखंड का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़िएः भारत में मार्च तक बन जायेगा कोरोना वैक्सीन स्टोरेज प्लान्ट

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़