कोरियन मेकअप

इन दिनों कोरियन मेकअप भी काफी ट्रेंड में बना हुआ है. कोरियन मेकअप की बात करें तो कोरियन महिलाएं सिंपल और स्वीट लुक को पसंद करते हैं.

ग्लॉसी मेकअप

कोरियन महिलाएं चेहरे पर कम मेकअप प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं. कोरियन लड़कियां ग्लॉसी मेकअप लुक को काफी पसंद करती हैं.

इंडियन मेकअप

इंडियन महिलाएं भी कोरियन महिलाओं की तरह सिंपल मेकअप लुक कैरी करना पसंद करती हैं. भारतीय महिलाएं मेकअप के दौरान आई मेकअप पर अधिक फोकस करती हैं.

फेस शेप के अनुसार मेकअप

भारतीय महिलाएं चेहरे की बनावट और फेस शेप के अनुसार मेकअप करती हैं. इसके अलावा इंडियन महिलाएं स्किन टोन के अनुसार भी मेकअप करती हैं.

इंडियन और कोरियन आई मेकअप में अंतर

भारतीय और कोरियन आई मेकअप में अंतर की बात करें तो इंडियन महिलाएं आंखों में काजल लगाती हैं. वहीं कोरियन महिलाओं की आइब्रो बड़ी होती है. ऐसे में वह लाइट मेकअप करती हैं.

लाइनर

कोरियन महिलाएं पतला लाइनर लगाती हैं वहीं इंडियन महिलाएं मोटा लाइनर लगाती है.

लिपस्टिक

भारतीय महिलाएं मैट और डार्क कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. कोरियन महिलाएं ग्लॉसी लिपस्टिक कैरी करती हैं.

लिप लाइनर

कोरियन महिलाएं लिपस्टिक के साथ हाइलाइट का उपयोग करती हैं वहीं इंडियन महिलाएं लिपस्टिक के साथ लिप लाइनर का उपयोग करती हैं.

कोरियन और इंडियन मेकअप में अंतर

भारतीय और कोरियन मेकअप में कोई खास बड़ा अंतर नहीं है. भारतीय महिलाएं विंग्ड आईलाइनर और मोटा लाइनर लगाना पसंद कती हैं. कोरियन महिलाएं पतला लाइनर लगाना पसंद करती है.

आई मेकअप में अंतर

भारतीय महिलाएं स्मोकि आई मेकअप पसंद करती हैं वहीं कोरियन लड़कियों को लाइट आई मेकअप पसंद होता है.