बड़ा फैसला: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानें कौन सी पाबंदियां जारी, क्या खुलेगा

राजधानी में अब 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 27, 2022, 02:09 PM IST
  • सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
  • एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल अभी बंद रहेंगे
बड़ा फैसला: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानें कौन सी पाबंदियां जारी, क्या खुलेगा

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है क्योंकि कोरोना के केस तेजी से कम हो रहे हैं. सबसे बड़ा फैसला वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का लिया गया है. वहीं राजधानी में अब 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.  

क्या-क्या हुए बड़े फैसले
-शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग
-बाज़ारों के ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने पर फैसला लिया गया है
-वीकेंड कर्फ़्यू अब नहीं लगेंगे
-नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा
-सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
-एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल अभी बंद रहेंगे

बैठक में फैसला
कोरोना के घटते मामलों के साथ ही दिल्ली में कुछ प्रतिबंधों को कम करने की मांग हो रही थी. इसके बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को अहम बैठक कर कई अहम निर्णय लिए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे में 7498 नए मामले सामने आए थे. 

ये भी पढ़ेंः Gangrape Case in Delhi: शराब माफियाओं ने लड़की के बाल काटे, कालिख पोती, गैंगरेप किया और दूसरी महिलाओं ने तमाशा देखा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़