Bullet Proof Car features: गृह मंत्रालय (MHA) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें प्रदान की गई जेड श्रेणी (Z category) की सुरक्षा की समीक्षा के बाद दो बुलेटप्रूफ वाहन दिए गए हैं. दिल्ली में उनके आवास के आसपास सुरक्षा उपाय भी कड़े कर दिए गए हैं. सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा जयशंकर की सशस्त्र सुरक्षा की समीक्षा की गई थी, और उन्होंने उनके जेड श्रेणी के काफिले में बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ने की सिफारिश की थी.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री को बुलेटप्रूफ गाड़ी मिली है. तो आइए ऐसे में जानते हैं कि बुलेटप्रूफ गाड़ी की खूबियां क्या होती हैं. क्या इसे किसी बंदूक की गोली नहीं भेद सकती?
बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियतें
बुलेटप्रूफ गाड़ी चलता फिरता सुरक्षा कवच है. यह अंदर बैठे हर शख्स को किसी भी तरह के धमाके से बचाती है. कार बुलेटप्रूफ है, इसे देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. इन कारों में बुलेटप्रूफ कांच लगे होते हैं. कारों के बॉडी पैनल में आर्मर प्लेट होती है. बुलेटप्रूफ कारें अलग से नहीं आती, बल्कि बाजार में उपलब्ध कारों में से ही किसी को चुनकर बुलेटप्रूफ बनाया जाता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बुलेटप्रूफ कार के निर्माण में 6.5 मिमी मोटी मेटल शीट का इस्तेमाल किया जाता है. बुलेट प्रूफिंग के लिए मेटल शीट चुनना सबसे अहम होता है.
वैसे तो कार में किस हिस्से या कितनी कार को बुलेट प्रूफ करना है इनके अलग चार्ज आते हैं. लेकिन बताया जाता है कि मर्सिडीज या BMW जैसी कारों में पूरी बुलेट प्रूफिंग में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए भी खर्च हो सकते हैं.
बुलेटप्रूफ ग्लास
बुलेटप्रूफ ग्लास को बैलिस्टिक ग्लास के रूप में भी जाना जाता है. एक बुलेटप्रूफ गिलास कार के शीशे से टकराने वाली गोलियों को रोकता है. बताया जाता है कि AK-47 भी इन कारों के आगे बेअसर होती हैं.
बख्तरबंद छत
इन कारों में कोई ऊपर से हमला ना कर दे, इसलिए छत की प्रोटेक्शन को लेकर आर्मर ग्रेड उसी हिसाब से डिजाइन किया जाता है.
रन फ्लैट टायर सिस्टम
टायर फट भी जाए, तब एक या एक से अधिक फ्लैट टायर से कार चलती रहेगी और तत्काम अतिरिक्त टायर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.बताया जाता है कि टायर पर बैलेस्टिक हमले से भी असर नहीं पड़ता. गाड़ी में अगर रन फ्लैट टायर हैं तो पंचर होने पर भी 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 160 से 320 किमी की दूरी तय की जा सकती है.
अन्य फीचर
कार में आर्मरड ईंधन टैंक (Armoured fuel tank), इंजन कम्पार्टमेंट संरक्षण (Engine compartment protection), जीपीएस (GPS) और auto shutdown, ओवरलैप सिस्टम (overlap system), टेल पाइप संरक्षण(Tail pipe protection) मिलता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.