ये हैं महिलाओं के टॉप 5 'पावर प्ले', हर पुरुष को जानना जरूरी

स्त्री-पुरुष संबंधों पर फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट कहती है कि महिलाएं संबंधों में अक्सर खुद को अकेला पाने लगती हैं. इसका कारण ये है कि पुरुष कई मुद्दों पर बातचीत से या तो शर्माते हैं या फिर जरूरी मुद्दों के अनदेखा करते हैं. ऐसी स्थिति में संबंध में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए महिलाएं कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करती हैं. इन ट्रिक्स का इस्तेमाल महिलाएं अपनी अहमियत बताने करने के लिए करती हैं. इन ट्रिक्स को पावर प्ले भी कहते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 20, 2022, 05:36 PM IST
  • रिलेशनशिप में क्या होता है 'पावर प्ले'
  • महिलाएं क्यों करती हैं इस्तेमाल
ये हैं महिलाओं के टॉप 5 'पावर प्ले', हर पुरुष को जानना जरूरी

नई दिल्ली: स्त्री-पुरुष संबंधों की गुत्थी एक ऐसी पहेली है जिसका जवाब अब दुनियाभर के वैज्ञानिक तलाशते रहते हैं. यही कारण है कि इन संबंधों को लेकर अक्सर नई रिसर्च सामने आती रहती हैं. स्त्री-पुरुष संबंधों पर फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट कहती है कि महिलाएं संबंधों में अक्सर खुद को अकेला पाने लगती हैं. इसका कारण ये है कि पुरुष कई मुद्दों पर बातचीत से या तो शर्माते हैं या फिर जरूरी मुद्दों के अनदेखा करते हैं.

रिपोर्ट कहती है कि ऐसी स्थिति में संबंध में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए महिलाएं कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करती हैं. इन ट्रिक्स का इस्तेमाल महिलाएं अपना अहमियत बताने करने के लिए करती हैं. इन ट्रिक्स को पावर प्ले भी कहते हैं. 

सेक्सी ड्रेसेज
फॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधों में नाराज महिलाओं की सबसे पहली ट्रिक कपड़ों से जुड़ी हुई होती है. अपने मेल पार्टनर का अटेंशन पाने के लिए रूढ़िवादी महिलाएं भी इस ट्रिक का इस्तेमाल करती हैं. इस पावर प्ले का इस्तेमाल महिलाएं इसलिए करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि संबंध में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है. इस ट्रिक का इस्तेमाल महिलाएं अपने पुरुष साथी को यह बताने के लिए भी करती हैं कि अन्य पुरुषों का ध्यान भी उन पर (महिलाओं) लगा हुआ है. 

नजदीकी न बनाने देना
एक दूसरा पावर प्ले यह भी है कि अगर किसी महिला को अपने मेल पार्टनर से नाराजगी होती है तो वो दूरी बनाना पसंद करती है. यानी इस दौरान मेल पार्टनर अगर उस महिला के नजदीक जाने की कोशिश करे तो वो दूरी बनाने की कोशिश करती है. इसे मनोवैज्ञानिक दबाव भी माना जाता है. इसके जरिए महिला यह कोशिश करती है कि मेल पार्टनर उसकी नाराजगी के कारण पर अपना ध्यान दे. 

मेल पार्टनर के सामने दूसरे पुरुषों की तारीफ 
खुद की अहमियत बताने के लिए अपने मेल पार्टनर के सामने महिलाएं दूसरे पुरुषों की तारीफ को भी पावर प्ले के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. इसके जरिए अपने मेल पार्टनर का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाती है. 

कॉल या मैसेज का देर में जवाब देना 
अपनी नाराजगी जताने के लिए महिलाएं अक्सर इस ट्रिक का इस्तेमाल भी करती हैं. ऐसा कई बार तब होता है जब कोई मेल पार्टनर अपनी महिला पार्टनर के संदेशों या कॉल का जवाब न दे. फिर उसे भी 'जैसे को तैसा' वाली कहावत के आधार पर जवाब मिलता है. 

घर में सीमा कायम करना
कई बार महिलाएं अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दायरे भी तय करती हैं. जैसे मेल पार्टनर को किसी जरूरी मुद्दे पर बोलने से रोकना. या फिर इसे प्राइवेट मैटर बताना. ऐसी स्थिति को भी मेल पार्टनर को समझना चाहिए और अपनी फीमेल पार्टनर से उसकी नाराजगी कारण जानना चाहिए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़