4 साल की संजना के नाम तीरंदाजी के कई रिकार्ड

4 साल की संजना के नाम तीरंदाजी के कई रिकार्ड हैं. बच्चों के पास जितने खिलौने नहीं होते. उससे ज्यादा तो उसके पास मेडल हो चुके हैं. आमतौर पर तीरंजादी के लिए 5 साल से बच्चों की ट्रेनिंग होती है लेकिन संजना ने 2 साल 9 महीने में ही अपने लंबाई से ऊंचा धनुष थाम लिया था. वो स्टेट और नेशनल मीट में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है. अपने पहले स्टेट मीट में ही संजना ने 3 स्वर्ण झटके. वो भी अंडर 10 एज कटेगरी में. जिसमें बाकी प्रतियोगी उससे कई ज्यादा बड़े थे

4 साल की संजना के नाम तीरंदाजी के कई रिकार्ड हैं. बच्चों के पास जितने खिलौने नहीं होते. उससे ज्यादा तो उसके पास मेडल हो चुके हैं. आमतौर पर तीरंजादी के लिए 5 साल से बच्चों की ट्रेनिंग होती है लेकिन संजना ने 2 साल 9 महीने में ही अपने लंबाई से ऊंचा धनुष थाम लिया था. वो स्टेट और नेशनल मीट में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है. अपने पहले स्टेट मीट में ही संजना ने 3 स्वर्ण झटके. वो भी अंडर 10 एज कटेगरी में. जिसमें बाकी प्रतियोगी उससे कई ज्यादा बड़े थे

ट्रेंडिंग विडोज़