2013 से 2018 के बीच खुले नालों और गड्ढों के चलते 639 हादसे हुए: आरटीआई जानकारी

देश मे सबसे ज्यादा बजट बीएमसी का होता है. 30 हजार करोड़ से अधिक का और सबसे ज्यादा टैक्स मुम्बई देती है. बावजूद इसके लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2013 से 2018 के बीच खुले नालों और गड्ढों के चलते 639 हादसे हुए. जिसमें 328 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ये हाल तब है जब बीते 10 सालों में बीएमसी खुले पड़े नालों और गड्ढों को कवर करने के लिये 7 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है लेकिन हकीकत सबके सामने है..खुले पड़े नाले और गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं.

देश मे सबसे ज्यादा बजट बीएमसी का होता है. 30 हजार करोड़ से अधिक का और सबसे ज्यादा टैक्स मुम्बई देती है. बावजूद इसके लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2013 से 2018 के बीच खुले नालों और गड्ढों के चलते 639 हादसे हुए. जिसमें 328 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ये हाल तब है जब बीते 10 सालों में बीएमसी खुले पड़े नालों और गड्ढों को कवर करने के लिये 7 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है लेकिन हकीकत सबके सामने है..खुले पड़े नाले और गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़