देश की सुरक्षा से जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा, जाने किस तरह से हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानियों के पैसों को हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानियों के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जा रहा है. West Bengal के रास्ते Al Qaeda की जड़े हिन्दुस्तानी ज़मीन में दाखिल हो रही हैं. इसके पीछे एक सियासी साज़िश का ताना-बाना नज़र आता है. दुनिया का सबसे खौफ़नाक आतंकी संगठन, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया, जिसके ख़ात्मे के लिए दुनिया के सबसे ताक़तवर मुल्क United States ने अपनी पूरी ताक़त लगा दी, लेकिन उसकी जड़ों को समाप्त नहीं कर सकता.