देश को जवाब दो: Netaji Subhas Chandra Bose का पराक्रम, PM Narendra Modi की हुंकार | West Bengal
जब देश Netaji Subhas Chandra Bose के पराक्रम और शौर्य को याद कर रहा है उस वक्त भी West Bengal की मुखिया Mamata दीदी सियासत से बाज नहीं आ रही है. नेताजी के कार्यक्रम में ममता दीदी को राम का नाम अपमान महसूस हुआ, उन्होंने राम का नाम सुनकर अपना भाषण रोक दिया और उसे अपनी बेइज्जती करार दिया. बोस की मातृभूमि पर आज PM Narendra Modi और Mamata Banerjee एक ही मंच पर थे, प्रधानमंत्री ने आजादी के महानायक को याद किया तो ममता दीदी ने उस ऐतिहासिक मंच का अपमान कर दिया - क्या पराक्रम दिवस के नाम से ममता बनर्जी घबरा गईं है? क्या बोस को अपना बनाने की होड़ में ममता बनर्जी कुछ भी करने को अमादा है?
- Zee Media Bureau
- Jan 23, 2021, 10:36 PM IST
जब देश Netaji Subhas Chandra Bose के पराक्रम और शौर्य को याद कर रहा है उस वक्त भी West Bengal की मुखिया Mamata दीदी सियासत से बाज नहीं आ रही है. नेताजी के कार्यक्रम में ममता दीदी को राम का नाम अपमान महसूस हुआ, उन्होंने राम का नाम सुनकर अपना भाषण रोक दिया और उसे अपनी बेइज्जती करार दिया. बोस की मातृभूमि पर आज PM Narendra Modi और Mamata Banerjee एक ही मंच पर थे, प्रधानमंत्री ने आजादी के महानायक को याद किया तो ममता दीदी ने उस ऐतिहासिक मंच का अपमान कर दिया - क्या पराक्रम दिवस के नाम से ममता बनर्जी घबरा गईं है? क्या बोस को अपना बनाने की होड़ में ममता बनर्जी कुछ भी करने को अमादा है?