Saree Controversy: सिर्फ परिधान नहीं क्रांति है साड़ी, जानिए इसका पूरा इतिहास

साड़ी वो परिधान है, जो वैदिक काल के साथ ही भारतीय महिलाओं का तन ढंकता आया है. कई फैशन आए-गए लेकिन 10 हजार साल की जानी हुई Human History में साड़ी जैसी थी, आज तक वैसी ही है. जब कपड़ा पहली बार सामने आया था तो महिलाओं और पुरुषों ने कमोबेश एक ही तरीके से इससे पहना था.

ट्रेंडिंग विडोज़