जयपुर राजघराने की पूर्व महारानी पद्मिनी देवी का ये दावा एक दशक पुराना है. लेकिन अयोध्या केस पर 5 अगस्त से सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट बेंच ने राम लला विराजमान के वकील के परासरण से सीधे-सीधे पूछ लिया कि क्या इस समय भगवान राम का कोई वंशज इस दुनिया में मौजूद है? इस पर राम लला के वकील परासरन तो यही कह पाए कि उन्हें नहीं पता. लेकिन इस सवाल ने जयपुर राजघराने को एकबार फिर सामने आने को मजबूर कर दिया. इस दावे के साथ कि भगवान राम का डीएनए उनके लहू में दौड़ रहा है. जयपुर राजघराना की जड़ें भगवान राम के बेटे कुश से जुड़ती हैं.