बिहार: बाढ़ का पानी उतरने के बाद पुलिसकर्मियों के हाल बेहाल

पटना को जलजमाव से तो निजात मिल गया है. मगर अब इसके साइड इफेक्ट्स दिखने शुरू हो गए हैं. राजेंद्र नगर इलाके के मोइनुल हक स्टेडियम में बना कदमकुआं थाने में पानी में डूब कर एफआईआर समेत कई जरूरी कागजात बर्बाद हो गए हैं. थाने में रखे हथियारों में भी पानी के कारण जंग लग चुका है. पुलिस वाले अब हथियारों से जंग छुड़ाने में जुट गए हैं. यहां 14 दिन तक करीब 5 फीट तक पानी भरा रहा. बदबू ने इन पुलिस वालों का जीना मुहाल कर दिया है. यहां पुलिस वाले जरूरी कागजात धूप में सुखाते नजर आते हैं.

पटना को जलजमाव से तो निजात मिल गया है. मगर अब इसके साइड इफेक्ट्स दिखने शुरू हो गए हैं. राजेंद्र नगर इलाके के मोइनुल हक स्टेडियम में बना कदमकुआं थाने में पानी में डूब कर एफआईआर समेत कई जरूरी कागजात बर्बाद हो गए हैं. थाने में रखे हथियारों में भी पानी के कारण जंग लग चुका है. पुलिस वाले अब हथियारों से जंग छुड़ाने में जुट गए हैं. यहां 14 दिन तक करीब 5 फीट तक पानी भरा रहा. बदबू ने इन पुलिस वालों का जीना मुहाल कर दिया है. यहां पुलिस वाले जरूरी कागजात धूप में सुखाते नजर आते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़