विवादास्पद स्वंयभू संत नित्यानंद स्वामी किसी तार्रुफ का मोहताज नहीं है. सेक्स टेप, गोपिकाओं से रेप का आरोप, बच्चों को बंधक बनाकर रखने के साथ-साथ तमाम विवादों से नित्यानंद का ऐसा साथ रहा कि उसके चर्चे गली-गली होते हैं. गुजरात स्थित अपने एक आश्रम में बच्चों को 'कैद' करने के ताजा विवाद से घिरा हैं.