जबसे रूस ने S-500 सिस्टम तैनात करने का ऐलान किया है तबसे चीन परेशान हो उठा है, उसे अब लगने लगा है कि अब रूस के आगे उसकी चालबाजियां नहीं चलने वाली। इसी सीरीज का डिफेंस सिस्टम S-400 जल्द ही भारत को मिलने वाला है. दरअसल इसी बात ने चीन की परेशानी और बढ़ा दी है - देखें ये रिपोर्ट