मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारी और कश्मीर के विस्थापितों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है. साथ ही आजादी के बाद पाकिस्तान से भारत आकर जम्मू-कश्मीर में बसे विस्थापित परिवारों को भी मोदी सरकार ने सहायता देने का ऐलान किया है.

मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों और जम्मू-कश्मीर में बसे विस्थापित परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को 12 फीसदी की जगह अब 17 फीसदी महंगाई भत्ता देगी. इस फैसले का 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि महंगाई भत्ता में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है... इस बार लगभग 16 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं पाकिस्तान से आए सभी 5300 विस्थापित परिवारों को मोदी सरकार ने साढ़े 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

ट्रेंडिंग विडोज़