कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बीजपी के तल्ख तेवर !

मंगलवार को कांग्रेस के लोकलुभावन घोषणा पत्र में कई चुनावी वायदे किए गए थे. जिसमें ये भी कहा गया था कि सरकार आई तो अफ्सपा कानून में बदलाव किया जाएगा और इसी अफ्सपा कानून के बदलाव के मुद्दे को लेकर बीजेपी के तेवर तल्ख हो गए है. साथ ही बीजेपी इसे मुददा बना कर चुनावी मैदान में कांग्रेस को घेरना चाहती है. साल 1958 में पहली बार भारतीय संसद ने 'अफस्पा' यानी आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट 1958 को लागू किया, जिसे अशांति वाले इलाकों में लागू किया जाता है. जिसमें सशस्त्र बलों को अधिकार हैं कि किसी संदिग्ध को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार करना, बिना वारंट किसी घर में अंदर की तलाशी लेना और किसी वाहन की तलाशी लेना. जम्मू कश्मीर में गड़बड़ हालात को देखते हुए 1990 से अफ्सपा लागू है. जहां काफी समय से इसका विरोध चल रहा है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो से खुश PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तो कहा है कि जिस अफ्सपा का विरोध PDP करती आई है. उसके संशोधन की बात कांग्रेस ने की है.

मंगलवार को कांग्रेस के लोकलुभावन घोषणा पत्र में कई चुनावी वायदे किए गए थे. जिसमें ये भी कहा गया था कि सरकार आई तो अफ्सपा कानून में बदलाव किया जाएगा और इसी अफ्सपा कानून के बदलाव के मुद्दे को लेकर बीजेपी के तेवर तल्ख हो गए है. साथ ही बीजेपी इसे मुददा बना कर चुनावी मैदान में कांग्रेस को घेरना चाहती है. साल 1958 में पहली बार भारतीय संसद ने 'अफस्पा' यानी आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट 1958 को लागू किया, जिसे अशांति वाले इलाकों में लागू किया जाता है. जिसमें सशस्त्र बलों को अधिकार हैं कि किसी संदिग्ध को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार करना, बिना वारंट किसी घर में अंदर की तलाशी लेना और किसी वाहन की तलाशी लेना. जम्मू कश्मीर में गड़बड़ हालात को देखते हुए 1990 से अफ्सपा लागू है. जहां काफी समय से इसका विरोध चल रहा है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो से खुश PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तो कहा है कि जिस अफ्सपा का विरोध PDP करती आई है. उसके संशोधन की बात कांग्रेस ने की है.

ट्रेंडिंग विडोज़