मुंबई में कांग्रेस का नया 'अवतार', राज ठाकरे को सियासी मैदान में बनया 'स्टार'

कहा जाता है राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां कोई किसी का स्थाई दुश्मन नहीं होता. सियासी हालात के हिसाब से राजनीति अपना रास्ता बनाती रहती है. पूर्व में इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं. अब यह एक बार फिर सच साबित हो गया है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने कभी अपने धुर विरोधी रहे एमएनएस चीफ राज ठाकरे को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. ये हाल तब है जब लोकसभा चुनाव में एमएनएस का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. विधानसभा उसके विधायकों से खाली है. बीएमसी में उसका महज एक पार्षद है. इसके बाद भी कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में उन्हें चुनाव प्रचार के लिए उतारा है तो बीजेपी इसे लेकर तंज कस रही है.

कहा जाता है राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां कोई किसी का स्थाई दुश्मन नहीं होता. सियासी हालात के हिसाब से राजनीति अपना रास्ता बनाती रहती है. पूर्व में इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं. अब यह एक बार फिर सच साबित हो गया है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने कभी अपने धुर विरोधी रहे एमएनएस चीफ राज ठाकरे को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. ये हाल तब है जब लोकसभा चुनाव में एमएनएस का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. विधानसभा उसके विधायकों से खाली है. बीएमसी में उसका महज एक पार्षद है. इसके बाद भी कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में उन्हें चुनाव प्रचार के लिए उतारा है तो बीजेपी इसे लेकर तंज कस रही है.

ट्रेंडिंग विडोज़