ED की कार्रवाई से दाऊद इब्राहिम को लगी 'मिर्ची'

मुंबई को धमाकों का जख्म देकर पाकिस्तान में मौज काट रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कांप गया होगा. दाऊद की कंपकंपी छूट गई होगी ये जानकर कि उसके एक-एक करीबियों पर शिकंजा कसा जाना शुरू हो गया है.

दाऊद इब्राहिम के इशारे पर 1993 में जब मुंबई को सीरियल ब्लास्ट से दहला दिया गया था तब उसमें इकबाल मिर्ची की भी बड़ी भूमिका रही थी. मुंबई में धमाके के बाद इकबाल मिर्ची दुबई भाग गया था. 1994 में इकबाल मिर्ची के खिलाफ भारत के कहने पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था.हालांकि इकबाल मिर्ची एजेंसियों की गिरफ्त में आने से बचता रहा और बाद में दुबई से लंदन शिफ्ट हो गया जहां 6 साल पहले उसकी मौत हो गई.

ट्रेंडिंग विडोज़