FATF ने पाकिस्तान को दी फरवरी 2020 तक की मोहलत

FATF ने पाकिस्तान की समीक्षा में पाया कि आतंकी फंडिंग रोकने के लिए उसने संतोषजनक कदम नहीं उठाए. पाकिस्तान में टेरर फंडिंग के 228 केस दर्ज हुए और कार्रवाई सिर्फ 58 में हुई. इसी तरह FATF ने ये भी पाया कि मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ भी पाकिस्तान ने कारगर कोशिश नहीं की. FATF ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पार से आने वाले कैश की निगरानी का सिस्टम भी ठीक से लागू नहीं किया.

फ्रांस के पेरिस में FATF ने पाकिस्तान के मनी लांड्रिंग और आतंकी फंडिंग को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा की. FATF की ओर से पाकिस्तान को राहत नहीं मिली. FATF ने उसे फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला लिया है. ग्रे लिस्ट का मतलब है कि पाकिस्तान निगरानी में रहेगा और हर तीन महीने में टेरर फंडिंग मनी लॉन्ड्रिंग रोकने जैसे टास्क पर उसके कदमों की समीक्षा होगी. FATF ने पाकिस्तान को निर्देश दिया है कि वो आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग को खत्म करने के लिए कारगर कदम उठाए.

ट्रेंडिंग विडोज़