जापान में हेजिबिस नाम के तूफान ने मचाई तबाही

धरती की गोद से उठे बवंडर ने आसमान के रास्ते जापान में ऐसी आफत मचाई कि हर ओर तबाही और बरबादी का मंजर पसर गया. पहले तेज हवाओं ने जापान को डराया और फिर भूकंप के झटकों से कांप गया जापान. शनिवार को जापान के लोगों ने जो कुछ भी देखा वो किसी प्रलय से कम नहीं था. जापान में दहशत का अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

जापान में तबाही की ये इबारत लिखी हिजिबीस नाम के तूफान ने. बीते 60 साल में आए इस सबसे ताकतवर तूफान ने 20 से ज्यादा लोगों की जिन्दगी निगल ली. वहीं 40 से ज्यादा लोग लापता हो गए. इस तूफान का असर ऐसा था कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही कुछ जगहों पर 93.5 सेंटीमीटर तक बारिश हो गई, जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई. 215 किलोमीटर प्रति घंटे का चक्रवाती तूफान जापान को तहस नहस करने पर अमादा था. लोग दहशत के मारे अपने घर में छिप गए लेकिन तेज हवाओं ने घरों की छतों को उड़ाना शुरु कर दिया.

ट्रेंडिंग विडोज़