Hindustan 100: Covaxin से साइड इफेक्ट होने पर...| Corona Vaccine | Congress | Super Speed 100
देश में Corona Virus के खिलाफ Vaccination अभियान कल सुबह से शुरू हो गया. Congress द्वारा वैक्सीन पर सवाल खड़े किए जाने के बीच भारत Biotech ने बड़ा ऐलान किया. कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि यदि इससे साइड इफेक्ट होता है तो फिर मुआवजा मिलेगा. भारत बायोटेक से केंद्र सरकार ने 55 लाख खुराकें अभी खरीदी हैं और शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण में उसका इस्तेमाल भी हो रहा है.
- Zee Media Bureau
- Jan 17, 2021, 01:09 PM IST
देश में Corona Virus के खिलाफ Vaccination अभियान कल सुबह से शुरू हो गया. Congress द्वारा वैक्सीन पर सवाल खड़े किए जाने के बीच भारत Biotech ने बड़ा ऐलान किया. कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि यदि इससे साइड इफेक्ट होता है तो फिर मुआवजा मिलेगा. भारत बायोटेक से केंद्र सरकार ने 55 लाख खुराकें अभी खरीदी हैं और शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण में उसका इस्तेमाल भी हो रहा है.