Hindustan Special: '370' के बाद अब धर्मांतरण पर वार !
तीन तलाक और धारा 370 के बाद अब धर्मांतरण के मुद्दे पर देश का सियासी पारा चढ़ सकता है. धर्मांतरण पर रोक लगाना आरएसएस और बीजेपी के एजेंडे में हमेशा ऊपर रहा है. बीजेपी और आरएसएस धर्मांतरण के खिलाफ कई बार अभियान भी चला चुके है.
Aug 10, 2019, 10:21 PM IST