Hindustan Special: इमरान ख़ान के घर में इंद्रजाल !
पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियों में आए दावों पर भरोसा करें, तो बुशरा बीबी ने इमरान से कहा था कि अगर वो उनके परिवार में शादी करेंगे, तो उनका पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है. इमरान ने इस बात पर आंख मूंदकर भरोसा किया और बुशरा यानी पिंकी पीरनी से नजदीकियां बढ़ने के महज 6 महीने बाद बुशरा बीबी से निकाह का फैसला कर लिया. बुशरा हमेशा सफेद बुर्के में नजर आती हैं. चेहरा हमेशा ढंका होता है, बुशरा ने अपने आस-पास रहस्य की ऐसी दुनिया बसा रखी है. जिससे कोई उसका पूरा सच ना जान पाए. बुशरा के करीबी ये दावा करते हैं कि वो इमरान खान के लिए लकी साबित हुई हैं.
- Zee Media Bureau
- Oct 12, 2019, 10:32 PM IST
पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियों में आए दावों पर भरोसा करें, तो बुशरा बीबी ने इमरान से कहा था कि अगर वो उनके परिवार में शादी करेंगे, तो उनका पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है. इमरान ने इस बात पर आंख मूंदकर भरोसा किया और बुशरा यानी पिंकी पीरनी से नजदीकियां बढ़ने के महज 6 महीने बाद बुशरा बीबी से निकाह का फैसला कर लिया. बुशरा हमेशा सफेद बुर्के में नजर आती हैं. चेहरा हमेशा ढंका होता है, बुशरा ने अपने आस-पास रहस्य की ऐसी दुनिया बसा रखी है. जिससे कोई उसका पूरा सच ना जान पाए. बुशरा के करीबी ये दावा करते हैं कि वो इमरान खान के लिए लकी साबित हुई हैं.