हैदराबाद की पुलिस बनी हीरों, नौ दिनों में ही दरिंदों को पहुंचाया जहन्नुम!

पूरे देश को झकझोर देने वाले निर्भया कांड के सात साल बाद देश में फिर एक बेटी के साथ हैवानियत की सारी सीमा लांघी गईं. सामूहिक बलात्कार फिर बर्बरता की हदें पार करते हुए गला घोंटकर हत्या और फिर जलाकर मार डालना. एक आम इंसान के लिए तो इसकी कल्पना भी रोंगटे खड़ी करने वाली है. लेकिन इस धरती पर कुछ हैवान भी बसते हैं जिनके लिए ऐसे अपराध सामान्य सी बात है. लेकिन हैदराबाद की दिशा के साथ चार शैतानों ने जो दरिंदगी की उसका अंजाम उन्हें नौ दिन में ही भुगतना पड़ा. आज सुबह चारों आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर लेकर गई ताकि पूरी घटना को रिक्रिएट किया जा सके. एनकाउंटर की नौबत क्यों आई इस बारे में हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी.

पूरे देश को झकझोर देने वाले निर्भया कांड के सात साल बाद देश में फिर एक बेटी के साथ हैवानियत की सारी सीमा लांघी गईं. सामूहिक बलात्कार फिर बर्बरता की हदें पार करते हुए गला घोंटकर हत्या और फिर जलाकर मार डालना. एक आम इंसान के लिए तो इसकी कल्पना भी रोंगटे खड़ी करने वाली है. लेकिन इस धरती पर कुछ हैवान भी बसते हैं जिनके लिए ऐसे अपराध सामान्य सी बात है. लेकिन हैदराबाद की दिशा के साथ चार शैतानों ने जो दरिंदगी की उसका अंजाम उन्हें नौ दिन में ही भुगतना पड़ा. आज सुबह चारों आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर लेकर गई ताकि पूरी घटना को रिक्रिएट किया जा सके. एनकाउंटर की नौबत क्यों आई इस बारे में हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी.

ट्रेंडिंग विडोज़